Bio Fertilizer - Jaiv Urvarak

Himalaya Products

हिमालय संजीवनी

संजीवनी एक बायो टेक्नोलोज़ी द्वारा प्रोटीन युक्त और एमीनो एसिड से मिलने वाला समिश्रण है, संजीवनी को बनाने के लिए प्राकृतिक (source) मूल तत्वों और प्रोटीन को मिश्रण किया जाता है इससे एक अच्छा घटक तैयार होता है I इस सक्रिय घटक के साथ कई प्रकार के धातुकीय प्रोटीन और ऑक्सिजन के साथ पसंद किये संयुक्त क्षारो का मिश्रण है I संजीवनी के छिड़काव से पौधों पर हरियाली क्रांति आती है जिसके फलस्वरूप पौधों की वृद्धि उत्तेज्वात्मक होती है इसके छिड़काव वाले पौधों पर फुल और फल की संख्या अधिक होती है I इसका उपयोग कपास, धान,मिर्ची, सोयाबीन, गेंहू, चना, गन्ना, मुंगफली, उड़द मोठ, चाय, सरसों. अफिम, फल-फूल, आलू, प्याज, लहसुन और सभी प्रकार की सब्जियों पर उपयोग किया जा सकता है I संजीवनी पानी में द्राव्य और जहरीली नही है और किसी भी कीटनाशक के साथ मिलाकर छिड़काव किया जा सकता है।

Himalaya Products

हिमालय वायरो वाश

  • पौधे से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाना
  • फूलो को झड़ने है सकना
  • उक्ति दास, कम खर्च में छिडकाव
  • निश्चित सुपरिणाम
  • उच्च क्वालिटी से अधिक आमदनी
  • प्रयोग में आसान और सुविधाजनक पैकिंग
  • कोई दुष्परिणाम नहीं
  • सभी फसंलॉ के लिए उपयुक्त
Himalaya Products

हिमालया हंटर

हंटर फसलो पर होने वाले थ्रिप्स एवं माईट्स को नियंत्रण करता है ।

ये फसलो पर आक्रमण कर उत्पादन को बहुत कम कर देती है तथा किसान भाइयो को बड़ा नुकसान पहुंचाते है।

कपास में होने वाली विभिन्न प्रकार के रस चूसक किट जैसे सफ़ेद मक्खी, माहु हरी मच्छर,चुरदा, हंटर कीटो का प्रभावी नियंत्रण कर फसलो एवं सब्जियों को सुरक्षा प्रदान करता है।

हंटर कीटो के संपर्क में आने पर उनको पेरालाईज कर देता है तथा उनके खाने की क्षमता को नष्ट कर देता है।

इस प्रकार यह कीटो पर कई प्रकार के प्रहार कर उन्हें नष्ट कर देता है।

Himalaya Products

हिमालया ह्यूमिलेक्स

संयोजन : ह्युमिक एसिड 20 प्रतिशत व अन्य तत्व आवश्यक मात्रा 100 प्रतिशत बनाने के लिए । ह्युमिलेक्स फसल की पैदावार में इस प्रकार सुधार लाता है :

  • अंकुरण की गति तेज बता है ।
  • अंकुर की जीवनशक्ति बढाता है ।
  • मॅक्रो तथा माइक्रो पोशाक तत्वों कां प्राण करने तक विभिन्न हिस्सरैं तक पहुँचाने की स्थिति से सुधार करता है ।
  • एन्जाहम प्रणाली को प्रभावित बता है ।
  • पौधो का सूरब्रे का मुकाबला करने से मदद बता है । फलस्वरुप फसल र्क" अधिक पैदावार और बेहतर कालिर्ट" मिलती है ।

ह्युमिलेक्स का इस्तेमाल : बीज उपचार : जानी क्री पर्याप्त मात्रा में 5 रने 10 मिली.
पौधों पर छिडकाव : फसंल के बढने और पालने - फूलने के दौरान प्रतिलीटर पानी 2 मिली. ह्युमिलंवसं मिलावे ।
ड्रिप और स्पिक्लर में 500 मिली. प्रति एकड की दर रने ।

Himalaya Products

हिमालया ऑक्टोपस

ऑक्टोपस एक उच्च कोटि का प्राकृतिक जैविक उत्पाद है जिसमे 90 प्रतिशत ह्यूमिक एसिड तथा अन्य एक्टिव बायो सूक्ष्म तत्व है जो कि पानी में 100 प्रतिशत घुलनशील है I ऑक्टोपस का प्रयोग छिड़काव में ड्रीप (टपक) में एवं बीज उपचार में भी होता है यह किसी भी प्रकार के खाद माइक्रो न्यूट्रीएन्ट एवं कीटनाशक के साथ भी मिलाकर फसलो पर डाला जा सकता है।

प्रभाव : फसलो की अनुपातिक बढत तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायक I फसलो की गुणवत्ता तथा पैदावार को बढाता है ।

प्रयोग विधि : पानी में हिलाते हुए घोले तथा इसके पश्चात् फोलिएज़ स्प्रे तथा सिंचाई के लिए प्रयोग करे।

ऑक्टोपस : मिर्ची, कपास, पपीता आदि फलो, सब्जियों, फूलो तथा सभी प्रकार की फसलो में प्रयोग किया जाता सकता है।

Himalaya Products

हिमालया सीडलींग ट्रे

  • सीडलींग ट्रे के उपयोग से अब 60 प्रतिशत बीजो की सीधी बचत।
  • सभी पौधों की एक समान बढवार।
  • कम समय एवं कम खर्च में जमीन से बेहतर अंकुरण।
  • रोप उगाने में पानी, बिजली एवं समय की बचत।
  • बीज लगाने की सबसे आसान प्रक्रिया।
  • किसान अपने घरो में खुले स्थान पर कही भी रोप तैयार कर सकता है।
  • पौधे को ट्रे सहित कही भी लाने –ले जाने पर पौधे एवं पौधे की जड़े सुरक्षित रहती है ।
  • सभी पौधे एक रूप एवं समान आकार के होते है।
  • प्रतिकूल मौसम में भी पौधे तैयार करना संभव।
  • कम क्षेत्र में अधिक पौधे तैयार करना संभव।
  • हर तरह की रोप तैयार करना संभव।
  • सीडलींग ट्रे में बनी पौधों की जड़े काफी घनी,श्वेत एवं स्वस्थ होती है I खेत में लगाने के बाद पौधे की वृद्धि प्रभावित नही होती है।
  • जमीन में तैयार की गई रोप की तुलना में ट्रे में तैयार की गई रोप में 10 दिन पहले उत्पादन प्रारंभ होता है।

Gallery